मध्य प्रदेश में स्थित भोज ओपन यूनिवर्सिटी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर सकती है.
दरअसल, भोज ओपन यूनिवर्सिटी ने वाजपेयी को 6 मई को डी-लिट की मानद उपाधि दी है. इस मौके पर मध्यप्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था. वाजपेयी को यह उपाधि मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज चौहान ने दी.
भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. तारिख जफर ने सर्टिफिकेट कोर्स चलाने के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अटलजी को मानद उपाधी देने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला लिया है.