हर किसी मानसिकता और बिहेवियर अलग-अलग होता है. इसी पर रिसर्च के लिए आईपी यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स इन बिहेवियर टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग शुरू करने जा रही है. इसके आवेदन शुरू हो गए हैं.
द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ये कोर्स शुरू कर रहा है. इस कोर्स में दो शॉर्ट टर्म और एडवांस कोर्स की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2015 है.
इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से या कैंपस जाकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. 2 फरवरी को मेरिट लिस्ट आएगी, 6 फरवरी को काउंसलिंग होगी और 10 फरवरी से कोर्स शुरू हो जाएगा. एडवांस कोर्स इन बिहेवियर टेस्टिंग कोर्स में कुल 30 सीटें होंगी, जोकि चार महीने का है.
ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यहां भी क्लिक कर सकते हैं.