scorecardresearch
 

खारे पानी को पीने योग्य बनाने का किफायती तरीका खोजा

छात्र के शोध ने कई बड़ी तकनीकी कंपनियों और विश्वविद्यालयों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के एक छात्र ने खारे पानी को पीने योग्य जल में तब्दील करने का एक सस्ता और आसान तरीका खोज निकाला है. इस छात्र के शोध ने कई बड़ी तकनीकी कंपनियों और विश्वविद्यालयों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

औरिगन के पोर्टलैंड का रहने वाला चैतन्य कारम्चेडू ने पूरे देश का ध्यान अपनी कक्षा में शुरू हुए विज्ञान के एक प्रयोग से खींचा. जेसुट हाई स्कूल के एक सीनियर ने केपीटीवी को बताया कि कारम्चेडू के पास दुनिया को बदलने की बड़ी योजनाएं हैं.

कारम्चेडू ने कहा कि प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति के पास पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था नहीं है. यह एक ऐसी चीज है जिसमें जल्द सुधार की जरूरत है. उन्होंने इस समस्या का समाधान करने का मन बना लिया है.

Advertisement

उच्च बहुलक के साथ खारे पानी पर प्रयोग करके इस किशोर ने समुद्री जल से नमक हटाकर पीने योग्य जल तैयार करने का सस्ता तरीका खोजा है.

Advertisement
Advertisement