देश की राष्ट्रीय भाषा हिन्दी में वो क्षमता है कि वह दूसरी भाषाओं और बोलियों को भी खुद में समेट सकती है. यही वजह है कि कुछ अंग्रेजी के शब्द, जैसे कि स्कूल, टाई,
क्रिकेट आदि को उसके प्रचलित रूप में ही हिन्दी ने स्वीकार कर लिया है.
NEET 2017: टॉपर नवदीप ने कहा- 17 घंटे पढ़ा, सोशल मीडिया से रहा दूर
पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हिन्दी के प्रचलित शब्दों को भी Oxford के अंग्रेजी डिक्शनरी में स्थान दिया गया है.
हाल ही में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किए गए कुछ नए शब्दों को आज सार्वजनिक किया गया, जिनमें भारत में रोजर्मा के भोजन में शामिल 'चना' और 'चना
दाल' भी शामिल हैं.
NEET 2017: रिजल्ट घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने किया टॉप
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जोड़े गए 600 से ज्यादा नये शब्दों में चना और चना दाल शामिल हैं.
हर तीन महीने में डिक्शनरी में जीवनशैली और समसामयिक विषयों से लेकर शिक्षा जगत तक के नए-नए शब्दों को शामिल किया जाता है.