scorecardresearch
 

23 ऐसे भारतीय शहरों के नाम जो क्या से क्या हो गए...

वैसे तो शहरों और राज्यों के नाम बदलने से कुछ खास नहीं बदलता, मगर फिर भी नामों के बदलने का क्रम जारी है. हाल ही में गुड़गांव का नाम भी बदल दिया गया है. ऐसे में जानें देश के दूसरे शहरों और उनके बदले नए नामों के बारे में...

Advertisement
X
Indian Cities
Indian Cities

Advertisement

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि बदलाव ही शाश्वत सत्य है, शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए और कई बार जनता की खास डिमांड पर और कई बार राजनीतिक फायदे के लिए हमारे देश में शहरों के नाम बदले जाते रहे हैं. हालांकि, अधिकांश लोग आज भी उन शहरों और राज्यों को पुराने नाम से ही पुकारने में सहज हैं. इस बीच शहरों के नाम बदलने की खबरें फिर से सुर्खियों में हैं क्योंकि गुड़गांव का नाम बदल कर गुरुग्राम करने की घोषणा की गई है.

ऐसे में हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं भारत के उन प्रमुख शहरों से जिनके नाम बदल दिए गए.

1. बड़ौदा - वडोदरा

2. त्रिवेन्द्रम - तिरुवनंतपुरम

3. बॉम्बे - मुंबई

4. मद्रास - चेन्नई

5. कोचीन - कोच्चि

6. कलकत्ता - कोलकाता

Advertisement

7. पौंडिचेरी - पुड्डुचेरी

8. कॉनपोर - कानपुर

9. बेलगाम - बेलगावि

10. इंधूर - इंदौर

11. पंजीम - पणजी

12. पूना - पुणे

13. सिमला - शिमला

14. बेनारस - वाराणसी

15. वाल्टेयर - विशाखापत्तनम

16. तंजौर - तंजावुर

17. जब्बलपोर - जबलपुर

18. कालीकट - कोझिकोडे

19. गौहाटी - गुवाहाटी

20. मैसूर - मैसूरू

21. अल्लेपे - अलप्पूझा

22. मैंगलोर - मंगलुरु

23. बैंगलोर - बंगलुरु

और अंत में गुड़गांव को गुरुग्राम और मेवात को अब नूह के नाम से जाना जाएगा. हालांकि नाम बदलने से इनके इन्फ्रास्ट्रक्चर में कितना बदलाव आएगा, यह तो वाद-विवाद का विषय है.

 

Advertisement
Advertisement