scorecardresearch
 

CA कोर्स के रजिस्ट्रेशन में 12वीं के बाद होगा रजिस्‍ट्रेशन

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी (आईसीएसी) ने सीए फील्ड चुनने के दबाव से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए सीए में रजिस्ट्रेशन को लेकर अहम बदलाव करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
examination
examination

Advertisement

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी (आईसीएसी) ने सीए फील्ड चुनने के दबाव से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए सीए में रजिस्ट्रेशन को लेकर अहम बदलाव करने का फैसला किया है. इसके तहत अब 10वीं की जगह 12वीं में चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.

एक हिंदी अखबार में छपी खबर के मुताबिक करिकुलम को इंटरनैशनल स्टैंटर्ड पर रखते हुए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. कॉरपोरेट अफयेर्स मिनिस्ट्री से कैरिकुलम पास करवाने के बाद आईसीएसी इसे जारी कर देगा. सीए में फाउंडेशन कोर्स देने के लिए अब भी 12वीं पास होना जरूरी है.

इंस्टिट्यूट ने फाउंडेशन कोर्स की स्कीम भी रिवाइज की है. आईसीएसी के प्रेजिडेंट डॉ देवराजा रेड्डी ने बताया कि यूएस, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के स्टैंटर्ड को देखते हुए करिकुलम में बदलाव किया गया है.

Advertisement
Advertisement