scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ : 352 पदों पर पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 20 फरवरी को

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) परीक्षा-2015 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. परीक्षा कुल 352 पदों के लिए होगी.

Advertisement
X
chattisgarh public service commission
chattisgarh public service commission

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) परीक्षा-2015 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. परीक्षा कुल 352 पदों के लिए होगी.

Advertisement

प्रारंभिक लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2016 को आयोजित होगी, उम्‍मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 दिसंबर 2015 से भरेंगे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 8 जनवरी 2016 को रात 11.59 बजे तक भरे जा सकेंगे. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 16 से 19 जून 2016 तक होगी.

पीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, कुल 352 पदों में डिप्टी कलेक्टर के 10 और डीएसपी के 18 पद हैं. लेखा अधिकारी के 25, पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी 41, वित्त विभाग लेखा अधिकारी के 58, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 21, नायब तहसीलदार के 45, भू-लेख सहायक अधीक्षक के 31, वाणिज्य कर निरीक्षक के 32, आबकारी उप निरीक्षक के 13, उप पंजीयक के 1, सहकारिता निरीक्षक के 21, सहायक जेल अधीक्षक के 20, सहायक संचालक के 1, रोजगार अधिकारी के 3, वाणिज्य कर अधिकारी के 4, जिला जेल अधीक्षक के 3, सहायक पंजीयक के 3 और जिला जेल सेनानी के दो पद जारी हुए हैं.

Advertisement

प्रारंभिक परीक्षा राज्य के कुल 16 जिलों में आयोजित होगी, जबकि मुख्य परीक्षा पांच केंद्रों में आयोजित होगी, जिसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर शामिल हैं। सभी पद ग्रेड-2 के होंगे.

कोर्स में इस बार थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं, जबकि बाकी सारा कुछ पीएससी 2014 की परीक्षा जैसा ही है. इस संबंध में बाकी जानकारी सीजी पीएससी डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त की जा सकेगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement