मैट्रिक परीक्षा में नकल से खराब हुई बिहार की छवि को सुधारने के लिए सरकार ने अब उन परीक्षा केंद्रों पर गाज गिरा दी जिसकी वजह से दुनिया में बिहार की छवि खराब हुई.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कुल सात केंद्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया है, जहां के नकल की तस्वीरें वायरल हुई थीं. साथ ही उन स्कूलों को चेतावनी जारी कर दी जहां नक़ल की शिकायत आती रही हैं.
बिहार की नई सरकार वैसे पुराने अयोग्य शिक्षको को ट्रेंड करने की नीति बना रही है जो स्कूलो में पढ़ाने योग्य नहीं है पर शिक्षक के श्रेणी में शामिल है. शिक्षा विभाग की माने तो सरकार शिक्षकों को श्रेणी में बाट कर प्रशिक्षित कराने का काम करेगी.
सरकार के इस नई नीति के तहत अगर शिक्षक- प्रशिक्षित होने में असफल रहते है तो उन्हें शिक्षक के पद से हटा कर शिक्षा विभाग में उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जायगा.