12वीं के रसायन-शास्त्र का पेपर लीक होने के मुद्दे पर आलोचना का सामना कर रही कर्नाटक सरकार ने कहा है कि वह परीक्षा संचालन के नियमों में बदलाव पर काम कर रही है.
कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री रत्नाकर ने कहा, आने वाले दिनों में हम एसएसएलसी (10वीं कक्षा) और पीयूसी (12वीं कक्षा) की बोर्ड परीक्षाओं के नियम बदलेंगे. प्रश्न-पत्र लीक होने की हालिया घटनाओं के बाबत उन्होंने कहा, हम देखेंगे कि ऐसी चीजें फिर न हों.
गौरतलब है कि दो बार पेपर लीक हो जाने की घटना से छात्रों एवं अभिभावकों में काफी नाराजगी थी. इस बीच, 12वीं कक्षा के रसायन-शास्त्र की परीक्षा फिर आयोजन दोबारा कराया गया था. इस परीक्षा में राज्य भर के करीब 1.74 लाख छात्र शामिल हुए.