चेन्नई के साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रशासन ने नए नियमों का फरमान जारी किया है. इसके विरोध में स्टूडेंट्स ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर इकट्ठा होकर कॉलेज प्रशासन के इस रवैये पर विरोध किया.
हाल ही में प्रशासन ने कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने और कैंपस में नॉनवेज फूड नहीं खाने के निर्देश जारी किए हैं. यही नहीं स्टूडेंट्स ने प्रशासन में काम कर रहे सीनियर ऑफिसर बल्लू को बर्खास्त करने की मांग की है. बल्लू पर अपनी महिला सहकर्मी को प्रताड़ित करने के आरोप हैं.
स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रशासन के सभी नियमों को मानने के लिए हम तैयार हैं लेकिन कैंपस में नॉनवेज की मनाही जैसे नियम स्टूडेंट्स अधिकारों के खिलाफ हैं. प्रशासन के खिलाफ विरोध स्टूडेंट्स चेहरे पर कपड़ा बांधकर कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रशासन से नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने पर कॉलेज से बर्खास्त किए जाने की चेतावनी भी दी गई है.