छठ पूजा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को छुट्टी किए जाने के आदेश जारी किए थे लेकिन कई स्कूल आज खुले है तो कई बंद भी हैं.
सरकारी आदेश के बाद भी स्कूलों के खुले होने पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि हमें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला कि स्कूल करने हैं लिहाजा हमने स्कूल खुले रखे हैं.
स्कूलों के खुले होने पर एसडीएम का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सरकारी अवकाश की घोषणा की है तो यह बात साफ है कि स्कूलों पर भी लागू होगा. वहीं फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष सुभाष जैन का कहना है कि स्कूलों को जिला प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है.
जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा का कहना है कि सार्वजनिक अवकाश है. पब्लिक स्कूल अपनी सहूलियत के अनुसार स्कूलों को बंद रखने और खोलने का निर्णय कर सकते है.