छत्तीसगढ़ में एक साथ 10 करोड़ पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ हो गया है. 'हरिहर छत्तीसगढ़' नाम के इस अभियान की मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुरुआत की.
इस अभियान के तहत हफ्ते भर के भीतर इन पौधों का रोपण कर दिया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि उनका मंत्रालय मिडिल स्कूल तक के बच्चों के लिए अनोखी योजना लेकर आ रहा है. इसके तहत हर बच्चे के पास एक पौधा होगा, जिसकी देखभाल वो स्कूल में करेंगे. पौधे लगाना बच्चों के सिलेबस का हिस्सा होगा.
पौधों पर मिलेंगे नंबर
स्कूल में पौधों को
संभालने वाले छात्रों को जब एक साल बाद रिजल्ट आएगा, तो
किताबी पढ़ाई के अलावा पौधों पर भी नंबर दिए जाएंगे. पौधों को
लगाना छात्रों की पढ़ाई का हिस्सा होगा.