scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: किताब से हटेगा ये विवादित चैप्टर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह नें 10वीं सोशल साइंस की किताब के एक चैप्टर पर विवाद मचने के बाद उस चैप्टर को किताब से हटाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Raman Singh
Raman Singh

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह नें 10वीं सोशल साइंस की किताब के एक चैप्टर पर विवाद मचने के बाद उस चैप्टर को किताब से हटाने का फैसला किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि यह निर्णय देश भर में हुए विरोध के बाद लिया जा रहा है. दरअसल 10वीं कक्षा की किताब के एक कंटेंट में महिलाओं के कामकाजी होने को देश में बढ़ती बेरोजगारी की वजह बताया गया था.

राज्य के जशपुर जिले की एक शिक्षिका ने राज्य सरकार का इस मुद्दे पर विरोध करते हुए पूछा था कि बच्चों को ऐसा कंटेंट क्यों पढ़ाया जा रहा है? 24 वर्षीय सौम्या गर्ग ने महिला आयोग में इस मुद्दे पर एक याचिका भी डाली थी और कहा था कि इस देश में जितना अधिकार रोजगार पाने का पुरूषों को है, उतना ही महिलाओं को भी है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से छपने वाली इस किताब में महिलाओं के कामकाजी होने को बढ़ती बेरोजगारी का दोषी बताया गया था. देश की आर्थिक समस्याएं और चुनौतियां वाले चैप्टर में यह कहा गया था कि आजादी के बाद देश में बेरोजगारी इसलिए बढ़ी, क्योंकि हर सेक्टर में महिलाओं ने काम करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement