छत्तीसगढ़ के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. जल्द ही उन्हें सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप और कंप्यूटर दिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत राज्य में इस वर्ष विभिन्न कॉलेजों के 50 हजार स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप और कम्प्यूटर टैबलेट दिए जाएंगे.
समारोह में छत्तीसगढ़ सूचना क्रान्ति योजना के तहत जिले के 15 सरकारी कॉलेजों और तीन प्राइवेट कॉलेजों के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को टैबलेट बांटे गए. टैबलेट पाने वालों में एक हजार 434 स्टूडेंट्स और एक हजार 599 छात्राएं शामिल हैं.
केंद्र सरकार की 10 करोड़ लोगों को नौकरी देने की तैयारी में
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत इस वर्ष प्रदेश के 50 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप और कंप्यूटर टैबलेट देने का फैसला लिया है. इसकी शुरूआत राजनांदगांव से हो रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को भी साकार करेगी. सूचना क्रांति के इस युग में दुनिया के देशों के बीच की दूरियां लगभग खत्म हो गई है और पूरा विश्व ग्लोबल गांव का रूप ले चुका है.
उन्होंने यह कहा कि डिजिटल युग में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी भी हमेशा आगे रहें, इसके लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना की शुरूआत की है और इस योजना के तहत फ्री लैपटाप और कंप्यूटर टैबलेट बांटे गए हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने भी स्टूडेंट्स को कंप्यूटर टेबलेट बांटे.
इनपुट भाषा से