छत्तीसगढ़ में दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की परीक्षा में 55.36 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं.
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रिजल्ट की घोषणा की. इस साल सीजीबीएसई की परीक्षा में चार लाख 11 हजार 367 स्टू़ेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन एक लाख 92 हजार 155 लड़कों और दो लाख 11 हजार 607 लड़कियों सहित कुल चार लाख तीन हजार 762 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए.
कश्यप ने बताया कि इनमें से दो लाख 21 हजार 846 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट के मुताबिक लड़कियों ने मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया है. परीक्षा में जहां 55 . 36 फीसदी लड़कियां पास हुईं वहीं पास करने वाले लड़कों का फीसदी 55. 08 फीसदी रहा.