छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक के बाद पंचायत, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, मंत्रिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर राज्य के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है.
इसके अन्तर्गत राज्य के स्कूलों का मूल्यांकन अगले महीने सितम्बर की 16 और 17 तारीख को विशेष ग्रामसभाओं में होगा. चंद्राकर ने कहा कि अभियान के तहत शिक्षा की गुणत्ता में सुधार के प्रयास किए जाएंगे. इस दिशा में कदम उठाते हुए सबसे पहले ग्राम सभाओं द्वारा स्कूलों का मूल्यांकन किया जाएगा. ग्रामसभाओं को मूल्यांकन संबंधी सुझााव एवं सहयोग देने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग का एक अधिकारी नामांकित किया जाएगा.
स्कूलों के मूल्यांकन के लिए विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा . उन्होंने कहा कि एक ग्राम पंचायत में चार या पांच स्कूल हो सकते हैं, इसलिए प्रत्येक गांव के अंतर्गत आने वाली शालाओं के लिए अलग-अलग दो दिन ग्रामसभाएं की जाएगी. ग्रामसभाओं के आयोजन हेतु विभाग द्वारा राज्य स्तर पर मास्टर टे्रनर्स प्रशिक्षित किए जाएंगे.
इनपुट: भाषा