scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होगी IT की पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर के 25 स्कूलों में अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को प्रोफेशनल बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत विद्यार्थी आईटी, ऑटोमोबाइल और रिटेल जैसे विषयों की शिक्षा पा सकेंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर के 25 स्कूलों में अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को प्रोफेशनल बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत विद्यार्थी आईटी, ऑटोमोबाइल और रिटेल जैसे विषयों की शिक्षा पा सकेंगे.

Advertisement

कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त से प्रदेश के चुनिंदा स्कूलों में इसे शुरू कर दिया जाएगा. इन विषयों के छात्रों को किताबें भी मुफ्त में दिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक यह व्यवस्था फिलहाल प्रदेश के 25 स्कूलों में लागू की जाएगी. शिक्षा विभाग ने जिन स्कूलों का चयन इन कोर्सों के लिए किया गया, उन्हें भी हाईटेक बनाने की तैयारियां की जा रही है. कंप्यूटर लगाने, छात्रों के बैठने की व्यवस्था के साथ ऑटोमोबाइल के स्टूडेंट्स के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

अफसरों का मानना है कि कई छात्रों की रुचि शुरू से ही प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ ज्यादा होती है. ऐसे छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सेज की जानकारी मिल जाने से कॉलेज की पढ़ाई को वे बेहतर तरीके समझ सकते हैं.

फिलहाल इस कोर्स में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट तैयार कर ली गई है. हर एक बैच में 25-25 की संख्या में छात्र रहेंगे. इन्हें रायपुर में ट्रेनिंग हेतु भेजा जाएगा. छात्रों को आईटी के अलावा रिटेल की शिक्षा भी दी जाएगी.

Advertisement

इस संबंध में स्कूली शिक्षा सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि आईटी, ऑटोमोबाइल और रिटेल की पढ़ाई स्कूली स्तर पर ही कराना तय किया गया है. इसके लिए शिक्षकों की लिस्ट भी बनाई जा चुकी है. संभवत: अगस्त में क्लास शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement