मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इसे इन बच्चों ने सच कर दिखाया है.
शुभेंदु कुमार साहू
14 साल के शुभेंदु कुमार साहू को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नेशनल चाइल्ड अवार्ड फॉर एक्सेप्शनल अचीवमेंट के लिए सिल्वर मेडल मिला है. शुभेंदु उड़ीसा के हिंजली में सोमापुर प्रोजेक्ट अपर प्राइमरी स्कूल की कक्षा 8 में पढ़ता है. साहू अब तक कई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भाग ले चुका है और राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई अवार्ड जीत चुका है.
उड़ीसा के शुभेंदु को बाल दिवस पर सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
अन्विता प्रशांत
11 साल की अन्विता प्रशांत तेलांग, पुणे की रहने वाली है. इस बच्ची ने गूगूल का 'डूडल 4 गूगल' कांटेस्ट जीता है. और अब इसके डिजाइन किए गए डूडल को गूगल के होमपेज पर 14 नवंबर 2016 को पूरे दिन देखा जा सकता है.
बाल दिवस: 11 साल की अन्विता के डूडल से रंगा 'गूगल'
अभिषेक साह
इस बच्चे की उम्र 9 साल है. अभिषेक देश और विदेश की भाषाओं में बनने वाले गीतों पर अपने ड्रम से ताल देते हैं. वे 3 साल की उम्र से ही ड्रम बजा रहे हैं. अभिषेक इस छोटी उम्र में स्कूली कार्यक्रमों में तो परफॉर्म करते ही हैं. साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किए जा चुके हैं. अभिषेक को ब्रिटेन से बुलावा आया है. वे वहां ब्रिटिश गॉट टैलेंट में हिस्सा लेंगे.
ओडिशा का 9 वर्षीय बच्चा जाएगा इंग्लैंड, ब्रिटिश गॉट टैलेंट का बनेगा हिस्सा...
आरभ, शशांक और आदित्य
भागलपुर के रहने वाले 9वीं के स्टूडेंट्स आरभ, शशांक और आदित्य ने. इन तीनों ने मिलकर इसी उम्र में खुद की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और मोबाइल एप बनाया है. इनमें और वेबसाइटों की तुलना में अधिक फीचर्स हैं. इन तीनों स्टूडेंट्स ने वेबसाइट को www.friendwing.in और मोबाइल एप को friendwing नाम दिया है.
9वीं के स्टूडेंट्स ने किया कमाल, बनायी वेबसाइट और एप...
कश्मीरी चौधरी
असम के शिवसागर जिले की साढ़े सात साल की जलपरी कश्मीरी चौधरी ने हैरान कर देने वाले कारनामे के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है. कश्मीरी ने सात घंटे 59 मिनट तक लगातार तैरकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पुराना रिकॉर्ड छह घंटे 32 मिनट का था, जो 12 साल की खुशी परमार के नाम दर्ज था.
7 साल की जलपरी कश्मीरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज