scorecardresearch
 

कर्ज लेकर कंपनी खड़ी करने वाले वांग हैं सबसे अ‍मीर एशियाई

दोस्त से कर्ज लेकर कंपनी शुरू करने वाले चीन के वांग जियानलिन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की ताजा रैंकिंग के अनुसार, वांग की कुल संपत्ति 38.1 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख 40 हजार करोड़) हो गई है.

Advertisement
X
Asia's richest man Wang Jianlin
Asia's richest man Wang Jianlin

दोस्त से कर्ज लेकर कंपनी शुरू करने वाले चीन के वांग जियानलिन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की ताजा रैंकिंग के अनुसार, वांग की कुल संपत्ति 38.1 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख 40 हजार करोड़) हो गई है.
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा 2.21 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दुनिया में वांग का स्थान दसवां है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 5.48 लाख करोड़ रुपए के साथ पहले और बर्कशायर हैथवे के वारेन बफेट 4.54 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

कौन हैं वांग जियानलिन:
वांग का जन्म 24 अक्टूबर, 1954 में सिचुआन प्रांत की चांग्सी काउंटी में हुआ था. वांग ने सेना में देश की सेवा करने के साथ कई दिनों तक सरकारी नौकरी की.

वांग का सफर:
1989 में वो शीगैंग रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर बनने के बाद वांग की नई चुनौतियो का सफर शुरू हुआ. वे जिआंगयिन स्थित एक फैक्ट्री के प्रमुख भी रहे. 1992 में उन्होंने डालियन वांडा ग्रुप में जनरल मैनेजर पद की कमान संभाली. कंपनी घाटे में थी. वांग ने सेना के एक पुराने दोस्‍त की मदद से कर्ज जुटाया और कंपनी को मुनाफे में ले आए. 1993 में वे इसी कंपनी में सीईओ बन गए. 2012 में अमेरिका की एएमसी एंटरटेनमेंट को खरीदकर वांग दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमा चेन के मालिक बने. उन्होंने चीन के डालियान की फुटबॉल टीम खरीदी. यह टीम नेशनल चैंपियन बनी. उन्होंने चीन में स्कूल बनाने के लिए करोड़ों का दान दिया.
वांग, डालियान वांडा समूह के चेयरमैन हैं. चीन में उनका समूह विशाल शॉपिंग और सिनेमा कॉम्प्लेक्स वाले वांडा प्लाजा, ऑफिस टावर, होटल और अपार्टमेंट के लिए मशहूर है. उन्होंने पहला कॉम्प्लेक्स 2002 में चांगचुन में बनाया था. अब 200 से ज्यादा कॉम्प्लेक्स के मालिक हैं. लंदन और शिकागो में भी उन्होंने कई बहुमंजिली इमारतें बनाई हैं.

Advertisement
Advertisement