जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज के तहत मेंडरिन चाइनीज पाठ्यक्रम की जल्द शुरुआत होगी. ताइवानी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.
भारत में ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के सचिव यी-ता चेन ने कहा,'मेंडरिन और चाइनीज पढ़ाने के लिए हमने शिक्षकों की भर्ती कर ली है. जेएनयू में कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अक्टूबर तक पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा. मेंडरिन चाइनीज पाठ्यक्रम जामिया मिलिया इस्लामिया में पहले से चलाया जा रहा है.
चेन ने उम्मीद जताई कि हम अगले साल तक जेएनयू में ताइवान शिक्षा केंद्र शुरू कर सकेंगे.