scorecardresearch
 

...इस क्लब ने नहीं दिया होता मौका तो सड़क पर होते क्रिस गेल

किंग ऑफ जमैका क्रिस गेल ने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. लेकिन यहां तक का सफर पूरा करने वाले गेल को अगर इस क्लब ने मौका नहीं दिया होता तो संभवत: सड़क पर होते वो. जानिये उस क्लब का क्या है नाम और गेल का उससे क्या है रिश्ता...

Advertisement
X
Chris Gayle
Chris Gayle

Advertisement

कैरेबियाई धुंरधर क्रिस गेल ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच डाला है. टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले वे विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. मंगलवार को आईपीएल-10 के 20वें मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 37 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ तीसरा रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े को हासिल कर लिया.

गेल ने रचा IPL में इतिहास, 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

क्रिस ग्रल आज क्रिकेट की दुनिया में सफलतम बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं, लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि क्रिस गेल अपनी हर सफलता का पूरा श्रेय एक क्लब को देते हैं.

जी हां, गेल अपनी हर सफलता का श्रेय एक क्रिकेट क्लब को देते हैं, जिसने उन्हें पहली बार मौका दिया. गेल का कहना है कि अगर इस क्लब ने मौका नहीं दिया होता तो वो आज सड़क पर होते. उस क्लब का नाम है 'लुकास क्रिकेट क्लब'. लुकास के जरिये ही गेल पहली बार अपनी हुनर का प्रदर्शन कर पाए.

Advertisement

जमैका किंग के नाम से मशहूर गेल कहते हैं कि अगर लुकास नहीं होते तो मुझे पता नहीं कि मैं आज कहां होता. हो सकता है सड़क पर होता.

आपको बता दें कि लुकास क्रिकेट क्लब की स्थापना साल 1895 में की गई थी और तब इसका नाम जमैका क्रिकेट क्लब था. पर जमैका दौरे के दौरान इंग्लैंड टीम के कैप्टन रोबर्ट स्लेड लुकास ने इस क्लब के लिए क्रिकेट से संबंधित कई इक्यूपमेंट दिए. लुकास के इस योगदान के लिए साल 1898 में क्लब का नाम लुकास क्रिकेट क्लब कर दिया गया.

धीमी शुरुआत
1998/99 के दौरान क्रिस गेल ने 19 साल की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला. हालांकि शुरुआती दौर में रन धीरे बनाने की वजह से क्रिस गेल साल 2001 तक अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ 1 सेंचुरी ही बना पाए थे, जैसा कि एक एवरेज खिलाड़ी बना पाता है.
लेकिन साल 2013 तक आते-आते गेल ने सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया. IPL 2013 में रोयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए गेल ने पूणे वरियर्स के खि‍लाफ सिर्फ 30 बॉल में 100 रन दागे थे.

धड़कन की बीमारी
क्रिस गेल को एक ऐसा डिस्ऑर्डर था, जिसकी वजह से उनकी धड़कनों की तालमेल बिगड़ जाती थी. गेल को इसकी वजह से कई बार क्रिकेट से लंबी छुट्टी लेनी पड़ी. पर ऑपरेशन के बाद अब क्रिस गेल का यह डिस्ऑर्डर ठीक हो गया है.

Advertisement

पहले ही बॉल पर छक्का
साल 2012 में क्रिस गेल पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार पहले ही बॉल पर छक्का लगा दिया हो.

पार्टी है पसंद
क्रिकेट के मैदान पर जमकर मेहनत करना और मेहनत का परिणाम आने पर पार्टी, क्रिस गेल की सोच कुछ ऐसी ही है. गेल को पार्टीज खूब पसंद हैं और क्रिकेट के मैदान पर भी उन्हें कई बार डांस करते देखा जा चुका है. क्रिकेट फील्ड में उनका मशहूर गंगनम स्टाइल कौन भूल सकता है.

नर्म दिल हैं गेल
IPL मैच के दौरान क्रिस गेल ने छक्का मारा और गेंद एक छोटी सी बच्ची को लग गई, जिसकी वजह से उसकी नाक टूट गई. गेल को जब यह बात पता चली तो वो उस बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement