scorecardresearch
 

CIC ने स्टूडेंट को 70 हजार रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया

केंद्रीय सूचना आयोग ने एक स्टूडेंट को 70 हजार रूपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है जो दिल्ली के शिक्षा विभाग की तरफ से समय पर काग्जात नहीं दिए जाने के कारण स्कॉलरशिप हासिल नहीं कर सका .

Advertisement
X
CIC
CIC

केंद्रीय सूचना आयोग ने एक स्टूडेंट को 70 हजार रूपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है जो दिल्ली के शिक्षा विभाग की तरफ से समय पर काग्जात नहीं दिए जाने के कारण स्कॉलरशिप हासिल नहीं कर सका .

Advertisement

मामले पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सूचना आयुक्त श्रीधर आचायरुलु ने विभाग के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. उन्होंने उनसे पूछा कि उन पर अधिकतम जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाए क्योंकि स्टूडेंट को समय पर सूचना मुहैया नहीं कराई गई.

बढ़ाएं अपनी जनरल नॉलेज

मामला राजकुमार का है जो गुरू रामदास कॉलेज ऑफ एजुकेशन का स्टूडेंट् है और सीआईसी को उसने बताया कि वह बीपीएल कैॉेगरी का स्टूडेंट है और उसे बी. एड. पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप की जरूरत है.

कुमार ने बताया कि उसने शिक्षा विभाग में वर्ष 2012-13 शैक्षणिक वर्ष में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दिया था और उसे सूचित किया गया कि उसका फॉर्म चयन सूची में शामिल कर लिया गया है जबकि उसने 2191 नंबर भी दिया गया. लेकिन उसे स्कॉलरशिप नहीं मिली.

Advertisement

उसने 2013 में आरटीआई आवेदन देकर स्कॉलरशिप के लिए उसके आवेदन पर की गई कार्रवाई पर सूचना मांगी लेकिन इसके लिए 30 दिनों के अंदर कोई जवाब नहीं मिला.

बाद में उसे सूचित किया गया कि उसने कुछ अंकपत्र नहीं लगाए थे. जिसकी वजह से उसे काग्जात नहीं मिल पाए
-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement