काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) में 10वीं और 12वीं के कई रिकॉर्ड टूटे हैं. टॉपर्स ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
कोलकाता के सौगत चौधरी, नवीं मुंबई के तेजन तपन साहू और मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन ने 99.20 फीसदी अंक हासिल करके 10वीं परीक्षा में टॉप किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले 2011 के टॉपर ने 98.80 फीसदी अंक हासिल किए थे. वहीं, 12वीं की परीक्षा में 99.75 फीसदी अंकों के साथ अर्क्या चटर्जी ने टॉप किया है.
दिल्ली एनसीआर में लड़िकयां रिजल्ट के मामले में लड़कों से आगे हैं. 10वीं में कुल 99.14 फीसदी लड़कियां और 97.94 फीसदी लड़कों ने परीक्षा पास की है. लड़कों के मुकाबले 1.20 फीसदी ज्यादा लड़कियों ने सफलता पाई है.