scorecardresearch
 

स्कूली पाठ्यक्रम में सिविल डिफेंस को शामिल किया जाएगाः राजनाथ सिंह

गृह मंत्रालय महत्वपूर्ण जीवन रक्षा कौशल को युवाओं के ज्ञान का हिस्सा बनाने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों में सिविल डिफेंस को एक विषय तथा पाठ्यक्रम के रूप में शामिल कराने के लिए पहल करेगा.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

गृह मंत्रालय महत्वपूर्ण जीवन रक्षा कौशल को युवाओं के ज्ञान का हिस्सा बनाने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों में सिविल डिफेंस को एक विषय तथा पाठ्यक्रम के रूप में शामिल कराने के लिए पहल करेगा.

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखेंगे कि सिविल डिफेंस कोर्स को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.

सिविल डिफेंस कार्यो के लिए 290.89 करोड़ रुपये की नई योजना को औपचारिक रूप से मंजूरी देते हुए सिंह ने कहा, ‘यह जरूरी है कि इस क्षेत्र में बच्चों के पास जरूरी कौशल हो.’

केंद्र सरकार के सिविल डिफेंस, होम गार्डस और दमकल सेवा विभाग के एक समारोह में राजनाथ ने कहा कि वह इस मामले को वित्त मंत्रालय के समक्ष भी उठाएंगे ताकि राज्यों समेत सभी स्तर पर इनकी यूनिटों की स्थापना के लिए कोष में वृद्धि की जा सके.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने मेनस्ट्रीम सिविल डिफेंस इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन योजना का शुभारंभ किया और इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 32 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में लागू किया जाएगा. उन्होंने सिविल डिफेंस और होम गार्ड कर्मियों को नागरिकों में विश्वास पैदा करने वाला बताया और कहा कि इस विभाग को प्रभावी और मजबूत बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण विभाग हैं जिन्हें उनका वाजिब स्थान नहीं मिल रहा है और जनता के बीच इन्हें सम्मान दिलाए जाने की जरूरत है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि किसी भी आपदा या मानव जनित त्रासदी या प्राकृतिक आपदा के समय सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती थी. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि संसाधन सीमित हैं लेकिन मैं खुद वित्त मंत्रालय से बात करूंगा और उन्हें लिखूंगा कि इस संगठन को अधिक प्रभावी बनाया जाए.

Advertisement
Advertisement