scorecardresearch
 

रांची की टॉपर जुड़वा बहनों के 5 विषयों में एक जैसे नंबर

दसवीं क्लास की रांची की दो टॉपर बहनें हर लिहाज से एक जैसी हैं.  आपको जानकर हैरानी होगी कि इन जुड़वा बहनों की शक्ल तो एक जैसी है ही इनके 5 विषयों में नंबर भी एक जैसे आए हैं.

Advertisement
X
ICSE result 2015
ICSE result 2015

दसवीं क्लास की रांची की दो टॉपर बहनें हर लिहाज से एक जैसी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन जुड़वा बहनों की शक्ल तो एक जैसी है ही इनके 5 विषयों में नंबर भी एक जैसे आए हैं.

Advertisement

आईसीएसई की दसवीं के एग्जाम में इन दोनों बहनों ने रांची से टॉप किया है. एक तरफ अनोरूपा ने जहां 98 फीसदी नंबर हासिल किए हैं वहीं के 97.8 फीसदी नंबर आए हैं.

लॉरेटो कॉंवेंट स्कूल की इन दोनों स्टूडेंट्स के कंप्यूटर स्टडीज में 100, इंग्लिश में 95, साइंस में 99, मैथ्स में 98 और हिस्ट्री, ज्योग्राफी में 97 नंबर हासिल किए हैं. दोनों के नंबरों में कही अंतर है तो सिर्फ हिंदी में.

इनके पिता शैलेश चट्टोपाध्याय जूलॉजी के प्रोफेसर हैं. उनका कहना है कि दोनों बहनें एक साथ खेलती और पढ़ाई करती हैं और आगे चलकर एक ही मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस भी करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement