scorecardresearch
 

36-24-36 है महिलाओं का बेस्ट फिगर! किताब में तो यही पढ़ाया जा रहा है

12वीं क्लास के फिजिकल एजुकेशन की किताब में महिलाओं के फिगर को लेकर कुछ ऐसा लिखा गया है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. जानिये आख‍िर ऐसा क्या लिखा गया है 12वीं के फिजिकल एजुकेशन की किताब में...

Advertisement
X
class 12 physical education book mention 36-24-36 best women figure
class 12 physical education book mention 36-24-36 best women figure

Advertisement

12वीं क्लास के फिजिकल एजुकेशन की किताब में कुछ ऐसा लिखा गया है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे.

न्यू सरस्वती हाउस द्वारा प्रकाशित शर्मा जी की हेल्थ एंड फिजि‍कल एजुकेशन टेक्सटबुक में लड़कियों के 36-24-36 वाइटल स्टैट को बेस्ट बताया गया है. हालांकि इस किताब को NCERT द्वारा नहीं लाया गया है, पर यह सीबीएसई के 12वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाई जा रही है.

इस राज्य के कल घोषित होंगे 11वीं, 12वीं के रिजल्ट

किताब के अनुसार मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने वाली लड़कियों का वाइटल स्टैट यानी कि फि‍गर सबसे अच्छा होता है और महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही, किताब में यह भी कहा गया है कि ऐसा फिगर आसानी से नहीं मिलता, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है और इसलिए कसरत करनी चाहिए.

Advertisement

12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प

यही नहीं किताब में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कमजोर धावक भी बताया गया है. उसके पीछे शर्मा जी ने कारण भी बताया है. शर्मा के अनुसार महिलाओं का वर्टेब्रे आमतौर पर लंबा होता है, पर हाथ और पैर छोटे होते हैं. जबकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों का वर्टेब्रे, हाथ और पैर लंबा होता है. महिलाओं के कुल्हे की हड्ड‍ियां चौड़ी होती हैं और घुटनों में दूरी होती है. इस आकार के कारण ही महिलाएं अच्छी धावक नहीं बन पातीं.

 

शर्मा जी अपनी किताब में यहीं नहीं रुके उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स और प्रेग्नेंसी में भी खेल-कूद इवेंट में शामिल होने की सलाह दे डाली और कहा है कि ऐसी महिलाएं ही सफल होती हैं.

शर्मा जी से जब पूछा गया कि क्या आपने सेरेना विलियम्स के बारे में सुना है, जिसका फीगर 36-24-36 नहीं है. इस पर शर्मा जी कहा कि क्या वह मैरिड है. जवाब में नहीं मिलने पर शर्मा जी ने मुंह बना लिया.

करियर चुनने से पहले खुद से पूछे ये 4 सवाल

क्लास 12वीं की इस फिजिकल एजुकेशन की किताब को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है मानों शर्मा जी को महिलाओं से ज्यादा महिलाओं के बारे में पता है. क्योंकि शर्मा जी एक पुरुष हैं और उनके कंधे, फेफड़े और ब्लड सर्कुलेशन महिलाओं से बेहतर हैं.

Advertisement
Advertisement