ऐसा लगता है कि कानून की पढ़ाई में भारतीय स्टूडेंट्स काफी दिलचस्पी लेने लगे हैं. पिछले 9 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए 45040 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
इस परीक्षा का आयोजन 8 मई को देश के 170 सेंटर्स पर किया जाएगा. पिछले साल 39,686 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस साल राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
देश के 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटिज में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट होता है. जिससे लॉ यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.B.) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.M.) में एडमिशन मिलता है. क्लैट एक स्वायत्त संस्थान (non-statutory body) है. इन्हें ये तय करने की पूरी छूट है कि इनके यहां दाखिले के लिए क्या नियम होने चाहिए.