कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2018) में इस बार टॉप की तीन रैंक पाने वाले छात्र एक ही इंस्टीट्यूट के हैं. दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही जिगरी दोस्त हैं. तीनों साथ में पढ़ाई करते थे. एक-दूसरे से नोट्स शेयर करते थे.
आइए जानते हैं तीनों दोस्तों के बारे में...
क्लैट में जयपुर के अमन गर्ग ने दो सौ में से 159 मार्क्स हासिल कर पहला स्थान, देवांश कौशिक ने 157.5 मार्क्स लेकर दूसरा और अनमोल गुप्ता ने 157.5 मार्क्स लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है. तीनों ने बताया वह अपनी सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को देते हैं, जिन्होंने हमें काफी सपोर्ट किया. जयपुर के रहने वाले इन तीनों दोस्तों ने एक ही इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है.
CLAT 2018: परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
10वीं के बाद से ही की तैयारी
क्लैट में पहला स्थान हासिल करने वाले अमन गर्ग ने बताया 'तैयारी के दौरान मैंने खुद को सोशल मीडिया से दूर नहीं रखा'. उन्होंने कहा मैं घंटों तक पढ़ाई करने में विश्वास नहीं रखता. आप जितने भी घंटे पढ़ाई करें उसमें फोकस बनाएं रखें. बता दें, अमन ने 10वीं कक्षा के बाद क्लैट की तैयारी शुरू कर दी थी.
दूसरा स्थान हासिल करने वाले देवांश कौशिक ने बताया 'मैं जब 11वीं कक्षा में था, तभी से ही क्लैट की तैयारी शुरू कर दी थी. मैं हमेशा 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था.तीसरा स्थान हासिल करने वाले अनमोल गुप्ता ने बताया कि डिबेट करने में मेरी रुचि है. इसी वजह से मैंने लॉ करने के बारे में सोचा. अनमोल ने बताया कि मैंने पूरे साल जी-तोड़ मेहनत से तैयारी की है. आज ये उसी मेहनत का नतीजा है. अनमोल के पिता बिजनेसमैन और मां वास्तु विशेषज्ञ हैं.
ऐसे करते थे पढ़ाई
देवांश ने बताया हम तीनों ने एक ही इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. इसका हमें काफी फायदा मिला. हम आपस में नोट्स शेयर करते थे. साथ ही एक-दूसरे से पढ़ाई संबंधी जानकारी शेयर करते थे. एक-दूसरे की समस्या को समझने के बाद उसका हल निकालते थे. देवांश ने बताया अब हमारा लक्ष्य बेंगलुरु की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का है.
CLAT 2018: जानें- कितना मुश्किल था पेपर?
आपको बता दें, तीनों दोस्त बेहद खुश हैं. तीनों ने कहा कि हमें हमेशा से ही अपनी दोस्ती पर पूरा भरोसा था. हमने साथ में काफी मस्ती भी की है और पढ़ाई भी. अनमोल गुप्ता ने बताया हम तीनों दोस्तों के बीच हमेशा से ही हेल्दी कॉम्पिटिशन रहा है.
जानें कब हुई थी CLAT 2018 की परीक्षा
नेशनल यूनिवर्सिटी आफ एडवान्स्ड लीगल स्टडीज ने निजी फर्म मेसर्स सिफी टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के सहयोग से 13 मई को क्लैट की परीक्षा आयोजित की थी. देश भर में करीब 54000 उम्मीदवारों ने 19 नेशनल लॉ कॉलेज में ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्लैट की परीक्षा दी थी.
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं.
- उसके बाद information पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां रिजल्ट का लिंक होगा.
- उसमें मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.