कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में आकाश जैन ने टॉप किया है. उन्होंने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है. कड़ी मेहनत के अलावा अंग्रेजी पर ज्यादा फोकस करने के कारण वे सफल हुए हैं क्योंकि शुरुआत में उन्हें अंग्रेजी से काफी डर लगता था.
18 साल के आकाश मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. CLAT की तैयारी करने के लिए वे शिवपुरी से भोपाल आए. आकाश कहते हैं, 'जब मैं क्लैट की तैयारी के लिए भोपाल आया तो मैंने देखा कि वहां के स्टूडेंट्स अच्छे प्राइवेट स्कूलों से पढ़ कर आए हैं. उन्हें देखकर मैंने सोचा कि मुझे भी बड़े शहर में पैदा होना चाहिए था. मेरी अंग्रेजी बहुत कमजोर थी, इसे ठीक करने के लिए मैंने इस पर अन्य विषयों से ज्यादा ध्यान दिया.'
ऐसा माना जाता है कि जो टॉपर होते हैं वे सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होते हैं. इस बारे में आकाश का मानना है कि बड़ी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट से अलग हो जाना जरूरी नहीं है. परीक्षा पास करने के लिए स्ट्रैटजी की जरूरत होती है.
आकाश ने 12वीं पास करने के बाद एक साल का गैप लिया था. उन्होंने यह गैप क्लैट परीक्षा की तैयारी पर ध्यान फोकस करने के लिए लिया था. उनका मानना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करना मुश्किल होता है.