scorecardresearch
 

केजरीवाल ने बच्चों की फीस के लिए दिल्ली के पेरेंट्स से किया ये वादा

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 2400 से ज्यादा दिल्ली के स्टूडेंट्स को 14.17 करोड़ की स्कॉलरशिप दी. उन्होंने इस स्कॉलरशिप के पीछे बताई ये खास वजह. साथ ही निम्न आय वर्ग वाले पेरेंट्स से किया ये वादा.

Advertisement
X
स्कॉलरशिप वितरण करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: ट्विटर)
स्कॉलरशिप वितरण करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: ट्विटर)

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 2400 से ज्यादा दिल्ली के स्टूडेंट्स को 14.17 करोड़ की स्कॉलरशिप दी. इस बारे में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके स्कॉलरशिप देते हुए फोटो भी साझा की. उन्होंने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके पीछे सरकार का ये उद्देश्य है कि दिल्ली का कोई बच्चा पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े.

उनके इस ट्वीट को कुछ ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया. उन्होंने रिट्वीट के साथ अपनी मंशा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट पर दिल्ली के माता-पिता को भरोसा दिलाने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि

अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा. दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना.

Advertisement
बता दें, 22 जून को बीती दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए स्कॉलरशिप की घोषणा की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया था कि जिस परिवार की सलाना इनकम एक लाख रुपये से कम है, उनको फीस की 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिलेगी. उन्हें फीस के बराबर स्कॉलरशिप मिलेगी.

Advertisement
Advertisement