अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 2400 से ज्यादा दिल्ली के स्टूडेंट्स को 14.17 करोड़ की स्कॉलरशिप दी. इस बारे में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके स्कॉलरशिप देते हुए फोटो भी साझा की. उन्होंने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके पीछे सरकार का ये उद्देश्य है कि दिल्ली का कोई बच्चा पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े.
उनके इस ट्वीट को कुछ ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया. उन्होंने रिट्वीट के साथ अपनी मंशा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट पर दिल्ली के माता-पिता को भरोसा दिलाने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट पर लिखा किCM @ArvindKejriwal distributed Scholarships to Delhi students. Total Scholarships of Rs.14.17 crores for 2400+ students is released today.
The purpose is - दिल्ली का कोई बच्चा पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े. pic.twitter.com/UzjT481dIa
— Manish Sisodia (@msisodia) July 5, 2019
अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा. दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना.
बता दें, 22 जून को बीती दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए स्कॉलरशिप की घोषणा की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया था कि जिस परिवार की सलाना इनकम एक लाख रुपये से कम है, उनको फीस की 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिलेगी. उन्हें फीस के बराबर स्कॉलरशिप मिलेगी.अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूँ - “आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना।” https://t.co/01HVKJv3xE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 5, 2019