scorecardresearch
 

कॉलेज में किसी से हो गया है प्यार तो रखें इन बातों का ध्यान

प्रेम पर बहुत कुछ लिखा गया है और इसके बारे में हर व्यक्ति की परिभाषा अलग होती है, लेकिन बात अगर कॉलेज लाइफ की हो, तो यहां ज्यादातर को कभी न कभी प्यार जरूर होता है. अगर आपको भी कॉलेज आते ही किसी से प्यार हो गया है, तो इन बातों का रखें ध्यान...

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रेम पर बहुत कुछ लिखा गया है और इसके बारे में हर व्यक्ति की परिभाषा अलग होती है, लेकिन बात अगर कॉलेज लाइफ की हो, तो यहां ज्यादातर को कभी न कभी प्यार जरूर होता है. अगर आपको भी कॉलेज आते ही किसी से प्यार हो गया है, तो इन बातों का रखें ध्यान...

Advertisement

1. यह प्यार है या आकर्षण इस बात को समझने के लिए खुद को थोड़ा वक्त दें. समय के साथ आप खुद जान जाएंगे कि ये प्यार था या कुछ और था.

2. प्यार में होने का दिखावा न करें. इससे कॉलेज में आपकी छवि खराब हो सकती है और आपका मजाक भी बन सकता है.

3. अगर कॉलेज में आप किसी के प्यार में हैं, आपने उन्हें यह बात बता दी है और उन्होंने 'हां' कह दिया है तो अच्छी बात है. अगर जवाब 'ना' है तो खुद को और भाग्य को कोसने में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि पढ़ाई पर ध्यान फोकस करें.

4. अपने बारे में सब कुछ किसी को बताने से पहले यह जानने की कोशिश करें कि यह रिश्ता लंबे समय तक चलेगा भी या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि दस दिन चलने वाले इस रिश्ते के बाद आप खुद कों कोसेंगे कि खामखां आपने किसी पर इतना विश्वास कर लिया.

Advertisement

5. कॉलेज में दोस्तों के बहुत सारे ग्रुप्स होते हैं. अगर आपका ग्रुप और आपके प्यार का ग्रुप अलग-अलग है, तो उन्हें दोस्तों के साथ पार्टी करने या कहीं आने-जाने से मना न करें. अगर आप ऐसा करेंगे, तो आपकी छवि नकारात्मक बनेगी. इसका असर आपके रिश्ते पर होगा.

6. करियर बनाने की दिशा में कभी भी अपने प्यार को आड़े न आने दें.

7. इम्प्रेशन जमाने के लिए खुद को इतना भी न बदलें कि आप के पुराने दोस्त आपको पहचान न पाएं.

Advertisement
Advertisement