दिल्ली के 'इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स' (IGNCA) में आर्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है. 9 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 200 छात्र हिस्सा लेंगे.
यहां पारंपरिक चित्रकला के साथ नए जमाने के प्रिटमेकिंग, डिजिटल आर्ट और फोटोग्राफी के करीब 350 आर्टवर्क की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मेले का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है. इसे 'आर्ट रूट' संस्था आयोजित कर रही है जो कला को बढ़ावा देने के लिए काम करती है.
मेले में विश्व भारती यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ आर्ट जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आर्ट फैकल्टी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के साथ कई प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्र हुनर का प्रदर्शन करेंगे.