scorecardresearch
 

COMED-K: 7 मई को होगा एंट्रेंस एग्‍जाम, जानें डिटेल्‍स

कनार्टक में होने वाले COMED-K के लिए एंट्रेस टेस्‍ट डेट जारी कर दी गई है. आप भी जानिए पूरी डिटेल्‍स...

Advertisement
X
TEST
TEST

Advertisement

कोन्‍जोरटियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल, कर्नाटक का एंट्रेस टेस्‍ट अगले साल 7 मई को आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि इस टेस्‍ट के जरिए ही कर्नाटक के प्राइवेट कॉलेजों में इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिला मिलता है.

UGC NET 2017: 28 दिसंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

कर्नाटक के गैर-सहायता प्राप्‍त निजी इंजीनियरिंग कॉलेज एसोसिएशन ने यह घोषणा की है. ऐसे छात्र जो 12वीं पास कर चुके हैं या 12वीं के पेपर दिए हैं, वे इस एग्‍जाम में बैठ सकेंगे. इसके माध्‍यम से ही बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग यानी BE और बैचलर ऑफ आर्किटेक्‍चर यानी B Arch कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा.

हिन्दी-अंग्रेजी सहित आठ भाषाओं में होगा NEET

ये टेस्‍ट कंप्‍यूटर बेस्‍ड होगा और पूरे देश में एक ही दिन आयोजित किया जाएगा. इसकी पूरी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्‍त कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement