scorecardresearch
 

कमर्शियल सेक्स वर्कर करेंगी इग्नू से पढ़ाई

इस एकैडमिक सेशन से कमर्शियल सेक्स वर्कर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले  हैं. इग्नू के नागपुर रिजनल सेंटर ने इंडियन रेड क्रास सोसायटी के साथ मिलकर यह पहल की है.

Advertisement
X
IGNOU
IGNOU

इस एकैडमिक सेशन से कमर्शियल सेक्स वर्कर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले  हैं. इग्नू के नागपुर रीजनल सेंटर ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर यह पहल की है.

Advertisement

दरअसल रेड क्रॉस सोसायटी काफी समय से कमर्शियल सेक्स वर्कर्स के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर काउंसलिंग करके उनकी मदद कर रही है. पिछले साल शिक्षक दिवस पर रेड क्रॉस सोसायटी ने इग्नू के साथ मिलकर नागपुर के गंगा जमुना एरिया में एक अवेयरनेस कैंप लगाया. इसमें सेक्स वर्कर्स की हायर एजुकेशन को लेकर काउंसलिंग की गई.

उनकी इसी पहल का नतीजा है कि पहली बार 9 कमर्शियल सेक्स वर्कर जनवरी 2015 के सेशन के इग्नू के बैचलर प्रिपेरटॉरी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए राजी हो गई हैं. 

इग्नू के बैचलर प्रिपेरटॉरी प्रोग्राम ग्रेजुएशन में नॉन फॉर्मल एंट्री के लिए है. इन महिलाओं की काउंसलिंग करने वाले इग्नू के नागपुर रीजनल सेंटर के डायरेक्टर का कहना है कि अगर इन महिलाओं को एजुकेशन दी जाए तो ये महिलाएं अपने बच्चों को भी शिक्षित कर सकेंगी और किसी अच्छी जगह नौकरी भी कर सकेंगी. एडमिशन लेने वाली ये कमर्शियल सेक्स वर्कर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की हैं.

Advertisement
Advertisement