scorecardresearch
 

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2015 में इस बार किए गए हैं कई बदलाव

देश के IIM और अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एंट्रेंस के लिए आयोजित किए जाने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) इस साल 136 शहरों और 650 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगा.

Advertisement
X

देश के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एंट्रेंस के लिए आयोजित किए जाने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) इस साल 136 शहरों और 650 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगा.

Advertisement

29 नवंबर को आयोजित होने वाले कैट 2015 में काफी बदलाव हो रहे हैं. एडमिशन समिति ने इसमें दो नए सेक्शन जोड़ने का फैसला किया है. एडमिशन समिति के अनुसार इस साल डेटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन भी होंगे.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के एक प्रोफेसर के अनुसार इससे पहले डेटा इंटरप्रेटेशन, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड का हिस्सा और लॉजिकल रीजनिंग, हर्बल एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन का हिस्सा होते थे. इसके अलावा परीक्षा की समयसीमा भी बढा दी गई है.

पहले परीक्षा जहां 170 मिनट की होती थी वहीं अब समय बढ़ाकर 180 मिनट कर दिया गया है. कैट की वेबसाइट से 15 अक्टूबर तक नई परीक्षा के फॉर्मेट को समझा जा सकता है.

ये हैं बदलाव

1. एक सेक्शन का जवाब दिए बिना दूसरे सेक्शन में नहीं जा सकेंगे. सेक्शन 60 मिनट के बाद ही शिफ्ट किया जा सकेगा.

Advertisement

2. उम्मीदवार प्राथमिकता के आधार पर 4 टेस्ट सीरिज चुन सकता है.

3. परीक्षा की अवधि 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दी गई है.

4. परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस प्रश्नों की जगह सब्जेक्टिव प्रश्न भी होंगे.

Advertisement
Advertisement