scorecardresearch
 

CLAT 2015: रिजल्ट घोषित, MP का आकाश जैन टॉपर

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2015 का रिजल्ट  घोषित किया जा चुका है. इस एग्जाम में करीब 45,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स CLAT की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.i पर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2015 का रिजल्ट  घोषित किया जा चुका है. इस एग्जाम करीब 45,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स CLAT की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

इस एग्जाम में मध्य प्रदेश के आकाश जैन ने टॉप किया है. उन्होंने 200 में से 141.25 नंबर हासिल किए हैं. गुरदीप सिंह, वाइस चांसलर डॉक्टर राम मनोहर लोहियो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बताया कि  2000 कैंडिडेट्स का अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए चयन हुआ है.  जिसमें 1,181 मेल और 819 फीमेल कैंडिडेट्स हैं.

आकाश के अलावा राजस्थान की नेहा ने ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल करते हुए में फीमेल कैंडिडेट्स में टॉप किया है. नेहा ने 128.5 मार्क्स हासिल किए हैं.  लखनऊ के अनंत खन्ना ने ऑल इंडिया में छठी रैंक हासिल की है और उत्तर प्रदेश से टॉप किया है.

16 लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाला यह एग्जाम 10 मई को देश भर के 28 शहरों में हुआ था. इस साल डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा को आयोजित किया.

Advertisement


स्टूडेंट्स CLAT के जरिए न सिर्फ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पा सकते हैं बल्कि इसके स्कोर के जरिए उन्हें अच्छी जॉब भी मिल सकती हैं. दरअसल राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी ने पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग जैसे ONGC, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से करार किया था. ये कंपनियां मैरिट में आने वाले एलएलएम कैंडिडेट्स को जॉब भी ऑफर करेंगी.

इस बार क्लैट में आवेदन से लेकर एग्जाम तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement