विदेश में पढ़ाई करने के लिए सबसे मुश्किल काम कॉलेज की फीस और रहने का खर्चा अरेंज करना होता है. पेरेंट्स और बच्चों को विदेश से हायर एजुकेशन की डिग्री हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटीज और बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं.
हम यहां आपको बता दें कि कॉलेज की फीस जुटाना उतना भी मुश्किल काम नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं.. किसी भी कॉलेज में दाखिला के साथ-साथ फाइनैंशियल हेल्प के लिए आवेदन करना कोई नई बात नहीं है. इसे पाने के लिए कई तरह के ऑप्शन आपके पास मौजूद होते हैं. जानिए ऐसे ऑप्शन्स के बारे में...
स्कॉलरशिप:
- ज्यादा से ज्यादा स्कॉलरशिप हासिल करने की कोशिश करें.
- स्कॉलरशिप पाने के अवसरों के बारे में गूगल के सहारे रिसर्च करना शुरू कर दें.
- ज्यादा से ज्यादा स्कॉलरशिप आवेदन करने से यह फायदा होगा कि उनमें से एक तो आपको मिल ही जाएगा.
- यह सोचना बंद कर दें कि स्कॉलरशिप सिर्फ एथलीट्स और जीनियस लोगों को मिलते हैं.
वर्क-स्टडी प्रोग्राम
- यह आपके स्टडी प्रोग्राम पर निर्भर होगा कि आप पढ़ाई के दौरान काम कर पाएंगे या नहीं.
- अगर आप स्टडी के दौरान छोटे-मोटे काम कर लेंगे तो आपके फीस में यह सहायक होगी. यही नहीं, ऐसा करने से आप अनुशासित भी होंगे.
- पार्ट टाइम काम करने से आपको कार्य अनुभव भी होगा और पैसे भी मिलेंगे.
एजुकेशन लोन:
- बैंक हायर एजुकेशन के लिए लोन तो देते हैं लेकिन उनका इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा होता है.
- बैंक से लोन लेने के लिए तभी एप्लाई करें जब आप सारी स्कॉलरशिप देख चुके हों.
- फेडर स्टूडेंट और परेटेंस लोन के इंटरेस्ट रेट काफी कम होते हैं और प्लान भी काफी फ्लेक्सिबल होते हैं. आप इसके लिए कोशिश कर सकते हैं.
- सभी स्टूडेंट फेडरल लोन के योग्य हैं.
- प्राइवेट लोन्स लेने से हमेशा ही बचें.