scorecardresearch
 

CWG 2018: भारत को किस गेम में कितने पदक मिले? यहां देखें लिस्ट

21वें कॉमनवेल्थ में भारत ने कुल 66 पदक जीते हैं, जिसमें 26 गोल्ड, 20, सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत इस पदकों के साथ मेडल लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा.

Advertisement
X
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

Advertisement

21वें कॉमनवेल्थ में भारत ने कुल 66 पदक जीते हैं, जिसमें 26 गोल्ड, 20, सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत इस पदकों के साथ मेडल लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा. बता दें कि भारत का अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने सर्वाधिक 38 गोल्ड मेडल जीते थे. इसके अलावा 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हिस्से 30 गोल्ड मेडल आए थे.

आइए देखते हैं भारत को किस खेल में कितने पदक हासिल हुए...

खेल स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक कुल
निशानेबाजी 7 4 5 16
कुश्ती 5 3 4 12
भारोत्तोलन 5 2 2 9
मुक्केबाजी 3 3 3 9
टेबल टेनिस 3 2 3 8
बैडमिंटन 2 3 1 6
एथलेटिक्स 1 1 1 3
स्क्वैश 0 2 0 2
पैरा पवरलिफ्टिंग 0 0 1 1

इसलिए भी मशहूर है गोल्ड कोस्ट, जहां हो रहे हैं कॉमनवेल्थ गेम्स

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलिया (80 गोल्ड) और इंग्लैंड (44 गोल्ड) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर रहे. भारतीय एथलीटों ने 9 खेलों में पदक जीते, सबसे ज्यादा 7 गोल्ड मेडल शूटिंग में मिले. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में पहली बार 5 गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने इतिहास रचा.

ब्रिटेन के 'गुलाम' देश लेते हैं CWG में हिस्सा, पहले था ये नाम

Advertisement
Advertisement