शुक्रवार को दिल्ली में अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें शिक्षण सहायक सामग्री टीचिंग लर्निंग मटीरियल, टीएलएम निर्माण, पेंटिंग, पपेट निर्माण और सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
ये आयोजन अंतःसेवाकालीन अध्यापक शिक्षा संस्थान कर रहा है. ये संस्थान टेक महिंद्रा फाउंडेशन और दिल्ली सरकार मिलकर चला रहे हैं. खबर है कि संस्थान में सृजन शिक्षक सृजनात्मक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों से लगभग 100 शिक्षक हिस्सा लेने को तैयार हैं. विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया जाएगा.