scorecardresearch
 

BMU के पहले दीक्षांत समारोह में 56 को उपाधि

हीरो ग्रुप द्वारा स्थापित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) के बुधवार को आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में एमबीए के पहले बैच के 56 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधि दी गई.

Advertisement
X
BML Munjal University
BML Munjal University

हीरो ग्रुप द्वारा स्थापित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) के बुधवार को आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में एमबीए के पहले बैच के 56 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधि दी गई.

Advertisement

एचएसबीसी इंडिया की पूर्व अध्यक्ष नैना लाल किदवई समारोह में मुख्य अतिथि थीं. उत्तीर्ण हुए बैच को डिग्री बीएमयू के कुलपति डॉ. एस.के. मुंजाल द्वारा प्रदान की गईं. इस अवसर पर बीएमयू के अध्यक्ष अक्षय मुंजाल मौजूद थे.

बीएमयू के कुलपति डॉ. एस.के. मुंजाल ने कहा, 'बीएमयू व्यावहारिक अध्ययन तथा अनुभव, काम करते हुए सीखने, देखकर ज्ञान का सृजन करने, अभ्यास करने और सिखाने का समर्थन करती है. हमने अपनी संरचना तथा अध्यापन-कला में यह सब समाविष्ट किया है.'

इस अवसर पर नैना लाल किदवई ने उपाधि हासिल करने वालों से कहा, 'ज्यादा से ज्यादा अवसरों का लाभ उठाने के लिए, आप जो भी करें उसके लिये आपके भीतर जोश होना जरूरी है. आप उत्तम लोगों की संगति में रहें, सुविधाजनक स्थिति से बाहर निकलें और अपनी मान्यताओं के प्रति ईमानदार रहें. अपने जीवन के सफर में आप सब लोग आगे बढ़ रहे हैं, आप सभी को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं.'

Advertisement

उत्तीर्ण हुए बैच की प्लेसमेंट सीमेंस, केपीएमजी, एक्सिस बैंक, टीएनएस ग्लोबल, यस बैंक तथा हीरो मोटोकॉर्प जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों में हुई है. वर्तमान में बीएमयू के तीन स्कूलों, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट तथा स्कूल ऑफ कॉमर्स में 700 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement