कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से विश्वविद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एडमिशन से लेकर सेमेस्टर एग्जाम तक रद्द होने के कारण विश्वविद्यालयों को अपने एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव करने पड़े हैं.
इस बदलाव के मद्देनजर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2019-2020 सेशन के लिए अपने एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव किए हैं. संशोधित एकेडमिक कैलेंडर डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से अप्रैल में सेमेस्टर क्लास को स्थगित कर दिया गया था. अब इसे बढ़ाकर मई तक कर दिया गया है. बता दें कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम और एकेडमिक कैलेंडर पर यूजीसी के फैसले के पहले संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
शुरू में लॉकडाउन की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 28 अप्रैल, 2020 तक मौजूदा सेमेस्टर की क्लासों को स्थगित किया था. अब लॉकडाउन को बढ़ाकर आगे करने की वजह से क्लास में बाधा पैदा होती है, इसलिए अब क्लासों को 15 मई, 2020 तक स्थगित कर दिया गया है.
डीयू का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी फॉर्म जारी कर चुका है. ये एग्जाम फॉर्म दिल्ली यूनिवर्सिटी के मई-जून सेमेस्टर एंड परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. एग्जाम फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई 2020 है.
विश्वविद्यालय के एग्जाम ब्रांच ने स्टूडेंट्स के लिए एक पोर्टल तैयार किया है. यहां यूजी और पीजी कोर्सेज के रेगुलर और पूर्व छात्रों को परीक्षा से जुड़ीं जानकारियां मिलेंगी. साथ ही वे घर बैठे टेंटेटिव एग्जाम फॉर्म इस पोर्टल के जरिए भर सकते हैं.
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) टास्क फोर्स के सुझाव के आधार पर बुधवार को कई निर्णय लिए. उन्होंने कहा कि कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020-21 का नया सत्र एक अगस्त से पुराने छात्रों के लिए और एक सितंबर को नए छात्रों के लिए शुरू हो सकता है. बता दें कि सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि एक अगस्त से नए छात्रों के लिए कॉलेज प्रवेश शुरू करेंगे.
UGC द्वारा जारी दिशानिर्देशों में मुख्य सिफारिशें निम्नलिखित हैंवर्तमान और पिछले सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों को ग्रेड दिया जाएगा, वहीं जिन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति सामान्य हुई है, वहां जुलाई के महीने में परीक्षा होगी. टर्मिनल सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक कोविड-19 सेल का गठन किया जाएगा जो शैक्षणिक कैलेंडर और परीक्षाओं से संबंधित छात्रों के मुद्दों को हल करने के लिए सशक्त होगा. तेजी से निर्णय लेने के लिए यूजीसी में एक कोविड-19 सेल भी बनाया जाएगा.