केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) उन छात्रों के लिए विशेष प्लेसमेंट अभियान आयोजित करेगा, जिनके जॉब ऑफर कोरोना वायरस महामारी के चलते कैंसिल हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने सभी आईआईटी निदेशकों को कहा है कि रद्द किए गए नौकरी प्रस्ताव से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाए. इन प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान जिन छात्रों को नौकरी की पेशकश की गई थी, वे देश के प्रतिभाशाली दिमागों में से हैं और संकट के समय में भर्ती करने वालों की मदद कर सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एचआरडी मंत्री ने कहा कि मैंने सभी कैंपस रिक्रूटर्स से अपील की है कि वे तकनीकी शिक्षा संस्थानों के छात्रों को ऑफर की गई नौकरियों को वापस न लें.
IITs to hold special placement drive for students whose job offers got cancelled amid coronavirus outbreak: HRD Minister Ramesh Pokhriyal
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी. ये लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार की तरफ से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन इस दौरान देखने में आया कि कई छात्र जिन्हें कैंपस प्लेसमेंट में जॉब ऑफर मिले थे, वो रद्द कर दिए गए. इससे छात्रों में निराशा का माहौल है. इसे देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनके लिए स्पेशल ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश की सभी आईआईटी अब ऐसे छात्रों के लिए स्पेशल ड्राइव चलाएंगी जिससे उन्हें वही या दूसरा जॉब ऑफर मिल सके. फिलहाल लॉकडाउन के चलते देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों की गतिविधियां तकरीबन ठप हैं. संस्थानों द्वारा छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. इस दौरान सीबीएसई, आईसीएसई सहित विभिन्न बोर्डों की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं. यही नहीं देश की तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें भी आगे बढ़ा दी गई हैं.