scorecardresearch
 

कोरोना: उत्तराखंड में स्कूल बंद, जामिया दे रहा है ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल

कोरोना वायरस के चलते जानें किन- किन राज्यों ने बंद किए स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर. छात्रों को पढ़ने के लिए मिल रहा है ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद अन्य राज्य भी घातक वायरस महामारी की घोषणा कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक राज्य भर में सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान बंद कर दिए हैं. इसके अलावा, यहां तक ​​कि मेडिकल कॉलेज भी बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास किसी भी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद करने का अधिकार है.

यहां पढ़ें- 108 पहुंची भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र और तेलंगाना में आए नए केस

बता दें, कोरोना वायरस के चलते जामिया मिलिया इस्लामिया 31 मार्च, 2020 तक बंद है. ऐसे में छात्रों को पढ़ने के लिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते गोवा सरकार. कर्नाटक सरकार, महाराष्ट्र सरकार, दिल्ली सरकार कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर बंद कर दिए हैं. इसी के साथ कई राज्य सरकारों ने परीक्षा का स्थगित करवा दिया है.

Advertisement

IIT रुड़की का कोरोना वायरस केस

26 वर्षीय आईआईटी-रुड़की छात्र को कोरोनो वायरस के संदिग्ध लक्षणों के साथ शनिवार को हरिद्वार के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. एम.टेक का ये छात्र 3 मार्च को जापान से लौटा था. कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने उठाए कदम. शनिवार देर रात देहरादून में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बता दें, भारत में कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण जहां स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. वहीं अब कई ऑफिस के कर्मचारियों को वर्क फॉर्म होम दे दिया गया है.

यहां पढ़ें- कोरोना वायरस से किसे सबसे ज्यादा खतरा? एम्स डायरेक्टर ने दिए 8 सवालों के जवाब

आइए जानते हैं किन- किन राज्यों ने बंद किए स्कूल-कॉलेज.

हरियाणा: हरियाणा से जुड़े 5 एनसीआर जिलों और हरियाणा राज्य के सभी स्कूल- कॉलेजोंऔर विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टी.

जम्मू: सभी शैक्षणिक संस्थान निजी और सरकारी दोनों 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश.

मध्य प्रदेश: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद.

श्रीनगर: सभी स्कूल कॉलेज ट्यूशन सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

Advertisement

केरल: 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद.

कर्नाटक: सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद.

यूपी: स्कूल 22 मार्च तक बंद (उन स्कूलों में आदेश लागू नहीं होगा जहां परीक्षाएं चल रही हैं.

दिल्ली: 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद. यहां सिनेमाघर भी बंद किए गए हैं.

बिहार: सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दे दिया है.

पंजाब: स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी कर दी है.

Advertisement
Advertisement