देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. अब देश में इलाज और अन्य संसाधन जुटाने के लिए फंड की कमी न आए इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने पीएम केअर्स फंड में दान की अपील की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील और देश की परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय कर्मचारियों ने पीएम केअर्स में 10,40,60,536 की राशि दान की है. ये फंड केंद्रीय विद्यालय के टीचिंग- नॉनटीचिंग स्टाफ के अलावा अन्य कर्मचारियाें की है.
इस लड़ाई में जीतने के लिए बड़ी संख्या में लोग और तमाम संगठन आगे आ रहे हैं. विभिन्न संस्थानों के कर्मचारी, विश्वविद्यालयों और बिजनेस घरानों ने स्वेच्छा से पीएम केयर फंड में दान किया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन भी सोमवार को इसी क्रम में सामने आया.
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ऐलान किया है कि उसके सभी कर्मचारी पीएम केयर में अपनी एक दिन की सैलरी करेंगे. बता दें कि कोरोना के संक्रमण से लड़ाई के लिए देश में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना से लड़ने के लिए कई संगठन और निजी संस्थान सामने आ रहे हैं, जो पीएम केयर में दान कर रहे हैं. बीसीसीई और जेएनयू जैसे संस्थानों समेत बहुत सारे लोगों ने अपने अपने स्तर से दान दिया. यही नहीं आमलोग भी स्वेच्छा से अपने हिसाब से पीएम केयर्स फंड में पैसे डोनेट कर रहे हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने भी सभी टीचर्स की तरफ से 21 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का फैसला किया था. बता दें कि प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंड एंड रिलिफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund) वो कोष है जिसमें आपातकालीन स्थिति में देश के नागरिकों के लिए राहत की राशि जमा की जाती है.
किसने कितना किया दान
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में जहां 25 करोड़ रुपये दिए हैं. वहीं क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख (31 लाख पीएम केयर फंड के लिए और 21 लाख पीएम रिलीफ फंड के लिए), IAS असोसिएशन ने 21 लाख, वरुण धवन ने 30 लाख, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच शरद कुमार ने एक लाख एक रुपये दान किए हैं.
ऐसे कर सकते हैं दान
खाते का नाम- PM-CARES
अकाउंट नंबर- 2121PM20202
IFSC कोड- SBIN0000691
SWIFT कोड- SBININBB104 बैंक का नाम और शाखा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), नई दिल्ली मुख्य शाखा.
UPI ID- pmcares@sbi
बता दें कि अगर आप भी दान करना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, भीम (BHIM),फोन पे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबीक्विक आदि के ज़रिए pmindia.gov.in पर जाकर दान दिया जा सकता है.