कोरोना वायरस के कारण बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, स्कूल और कॉलेज बंद हो कर दिए गए हैं. यही हाल उन उम्मीदवारों का था जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जुड़े हैं. एनटीए ने उम्मीदवारों को सूचित किया है जो उम्मीदवार एनटीए की परीक्षा से जुड़े हैं उनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे इन हेल्पलाइन नंबरों की जांच के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं.
यहां पढ़ें- CBSE ने कोरोना पर स्टूडेंट्स के लिए शुरू की हेल्पलाइन, ये हैं नंबर
Covid-19 के दौरान छात्रों के लिए हेल्प डेस्क पर उनके सवालों के जवाब मिलेंगे, परीक्षा संबंधी प्रश्नों के लिए एनटीए ने निम्नलिखित दिए गए नंबर दिए हैं. इन नंबर पर सेवाएं तब तक उपलब्ध है जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं होता है.
- 8700028512
- 8178359845
- 9650173668
- 9599676953
- 8882356803
यहां पढ़ें- हर परीक्षा के लिए कौन सा नंबर है.
UGC-NET: 0120-6895200
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) : 0120-6895200
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEE) : 0120- 6895200
कॉमन मैनजेमेंट एडमिशन टेस्ट : 0120- 6895200
दिल्ली यूनिववर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट: 011- 27667092, 011-27006900
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी: 0120-6895200
ज्वाइंट CSIR-UFC NET: 0120-6895200
नोट: यहां देखें ह NTA की हर परीक्षा के हेल्पलाइन नंबर, करें क्लिक.