scorecardresearch
 

छात्रों ने ट्व‍िटर पर दी बोर्ड एग्जाम कैंस‍िल करने की सलाह, सरकार ने ये कहा

पूरे देश पर कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. बोर्ड एग्जाम दे रहे छात्रों में लॉकडाउन को लेकर चिंता है. छात्रों ने HRD मंत्रालय से परीक्षा कैंसिल करने या ग्रेस मार्क्स देने की मांग की है. इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने सोमवार को कनेक्ट होने के लिए कहा है, जानिए- उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

देशभर में बढ़े लॉकडाउन ने छात्रों की चिंता बढ़ा दी है. छात्र ट्व‍िटर पर एचआरडी से एग्जाम कैंसिल करने या कृपांक(ग्रेस मार्क) देने की मांग कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को लाइव होंगे.

बता दें कि छात्रों ने ट्विटर हैंडल #EducationMinisterGoesLive पर अपने सुझाव दिए हैं. ज्यादातर छात्र बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री ने 27 अप्रैल को एक वेबिनार के माध्यम से एक लाइव बातचीत करने और माता-पिता और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देने की घोषणा की थी. बता दें कि ये वेबिनार दोपहर 1 बजे ट्विटर पर आयोजित किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्र सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं. कुछ ने कहा कि वे काफी उदास हैं, कई छात्र कॉपी जांचने के साथ ग्रेस मार्किंग करने का सुझाव भी दे रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

12वीं के छात्र अमन मैसी ने ट्व‍िटर पर लिखा कि मैं 12 वीं कक्षा का छात्र हूं. अब इस भ्रम के कारण हमारा समय बर्बाद हो रहा है, हमें अपनी शेष परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए या आगामी सत्र पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

ऐसे ही एक छात्र श्रेयांश ने कहा कि ICSE परीक्षा के बारे में आपका क्या निर्णय है, मुझे लगता है कि इसे रद्द नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारा भविष्य इस पर निर्भर करता है.

सिर्फ छात्र ही नहीं ट्वि‍टर पर टीचर्स भी एचआरडी मंत्री से अपनी बात रख रहे हैं. जैसा कि राज्यों ने स्कूलों को फीस माफ करने का निर्देश दिया था, इसे लेकर शिक्षकों ने उनके वेतन के बारे में चिंता व्यक्त की. शिक्षक रिया संजीव ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि अगर स्कूल की फीस माफ की जाती है तो मेरा स्कूल मुझे मेरा वेतन कैसे देगा? कई शिक्षकों को वेतन के बिना जीवन कैसे चलेगा, खासकर जो अकेले रह रहे हैं या स्थायी नहीं हैं. वहीं एक अन्य टीचर ने लिखा कि अगर कोई अपने घर में आय का अकेला स्रोत है और स्कूल से उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तो उनका गुजारा कैसे होगा. बता दें कि लॉकडाउन के चलते सीबीएसई सह‍ित अन्य बोर्ड यूनिवर्सिटी की कुछ परीक्षाएं लंब‍ित हो गई हैं. वहीं कई राज्यों ने अपने प्राइमरी और माध्यमिक छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया था. वहीं सीबीएसई ने 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं करने का फैसला लिया था.

Advertisement
Advertisement