scorecardresearch
 

PSLV-C23 के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV C23 के सोमवार को प्रक्षेपण के लिए 49 घंटे की उलटी गिनती शनिवार को शुरू हो गई. यह रॉकेट अपने साथ पांच विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करेगा.

Advertisement
X
ISRO
ISRO

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV C23 के सोमवार को प्रक्षेपण के लिए 49 घंटे की उलटी गिनती शनिवार को शुरू हो गई. यह रॉकेट अपने साथ पांच विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पीएसएलवी-सी23 का प्रक्षेपण सोमवार को सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर होना है, जिसकी उलटी गिनती शनिवार को सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर शुरू हो गई.

Advertisement

यह रॉकेट आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित ISRO के रॉकेट पोर्ट से प्रक्षेपित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की उम्मीद है.

यह रॉकेट जिन पांच विदेशी उपग्रहों को लेकर उड़ान भरेगा, उनमें फ्रांस का 714 किलोग्राम भार वाला एसपीओटी-7, जर्मनी का 14 किलोग्राम भार वाला एआईएसएटी, कनाडा का 15-15 किलोग्राम भार वाला एनएलएस 7.1 (सीएएन-एक्स4) व एनएलएस 7.2 (सीएएन-एक्स5) और सिंगापुर का सात किलोग्राम वजन वाला वीईएलओएक्स-1 उपग्रह शामिल है.

Advertisement
Advertisement