scorecardresearch
 

स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट में है स्कोप, यहां से कर सकते हैं कोर्स...

पिछले कुछ समय में स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट की मांग बढ़ी है. अगर आप स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो यहां कोर्स कर सकते हैं...  

Advertisement
X
sports management
sports management

हाल ही में स्‍पोर्ट्स इंडस्ट्री में तेजी से विकास हुआ है. पहले जहां क्रिकेट पर पूरा ध्यान दिया जाता था, वहीं अब क्रिकेट छोड़ तमाम खेलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

साथ ही यंग जेनरेशन स्‍पोर्ट्स फील्ड में करियर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी.

करियर चुनने से पहले खुद से पूछे ये 4 सवाल
 
किसी भी खेल में स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट की काफी अहम भूमिका होती है. जिसे मार्केटिंग और बिजनेस की नजरों से भी देखा जा सकता है. एक खेल का कैसे, कहां और कब आयोजन होना है इसकी सारी जिम्मेदारी स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट के हाथों में होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक इस फील्ड में 8 लाख स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट की नौकरियों की जरूरत होगी. स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट में अपने कदम जमाने के लिए प्लांनिग, ऑर्गेनाइजिंग, डायरेक्टिंग, कंट्रोलिंग और लीडरशिप का होना बेहद जरूरी है.

UP के CM योगी की 'जाति' जानने को लोग उत्‍सुक, गूगल से पूछ रहे सवाल

Advertisement

पात्रता
किसी भी मान्यताप्राप्त संस्‍थान से ग्रेजुएशन के बाद आप स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा कर सकते हैं.

कितना कमा सकते हैं
शुरुआत में 15 से 20 हजार कमा सकते है. बाद में आपका पैकेज 6 लाख सालाना या उससे अधिक भी हो जाता है.

देश भर में चल रहे हैं फेक इंजीनियरिंग कॉलेज, UGC ने जारी की लिस्‍ट

स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट के फेमस कॉलेज

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कोलकाता www.iiswbm.edu/

2. लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर www.in ipe.gov.in/

3. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्‍पोर्ट्स साइंस, दिल्ली www.igipess.du.ac.in/

4. जीवाजी यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, ग्वालियर (www.jiwaji.edu/distanceeducation.asp


Advertisement
Advertisement