जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने अगले सप्ताह यहां होने वाली पेशेवर प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. एक विचित्र घटनाक्रम के तहत बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एक्जामिनेशंस (बीओपीईई) ने पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए काचिर गाव (भूरी गाय) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया है, जो गूरा दंड (लाल सांड़) की बेटी है.
गाय को 10 मई को होने वाली परीक्षा में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेमिना में बैठने के लिए एक सीट आवंटित किया गया था. यह घटना तब प्रकाश में आई जब विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रवेश पत्र की कॉपी अपलोड की.
मट्टू ने लिखा है, ‘जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेस एक्जामिनेशंस ने यह अनुक्रमांक पर्ची जांच के बाद गाय के नाम पर जारी की. मेरे पास आवेदक ‘काचिर गाव’ के लिए प्रोविजनल कन्फर्मेशन पेज के साथ-साथ उसने बीओपीईई को जो भुगतान किया उसका ब्योरा भी है.’ मट्टू ने दावा किया कि राज्य सरकार के कहने पर बीओपीईई की साइट से प्रवेश पत्र के रिकॉर्ड को वापस ले लिया गया है.
मट्टू ने कहा, ‘(शिक्षा मंत्री) नईम अख्तर @jkpdp को कुछ स्पष्टीकरण देना है. उनके तहत शिक्षा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली प्रगति, गाय को भी अनुक्रमांक पर्ची मिल रही है.’ पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी मट्टू के पोस्ट पर टिप्पणी की. उन्होंने ट्वीट किया-
Brilliant. I wish Kachir Gaaw had turned up for the examination 😀 https://t.co/l5SeRclvZF
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 2, 2015
इनपुट भाषा से