scorecardresearch
 

CPMT: अदालत ने परीक्षा रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका पर जवाब मांगा

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को उस जनहित याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया जिसमें 25 मई की संयुक्त प्री.मेडिकल परीक्षा (सीपीएमटी) रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को उस जनहित याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया जिसमें 25 मई की संयुक्त प्री. मेडिकल परीक्षा (सीपीएमटी) रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement

सीपीएमटी परीक्षा तब जांच के घेरे में आ गई थी जब करीब 12 लोगों को कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. न्यायमूर्ति वी के शुक्ल और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की अवकाशकालीन पीठ ने यह आदेश देते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी को छह सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी को ही इस वर्ष की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 28 जुलाई तय की और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल एसटीएफ से कहा कि वह अपनी जारी जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपे. अदालत ने इसके साथ ही जांच में आने वाली किसी तरह के 'हस्तक्षेप' के प्रति भी आगाह किया.

अदालत ने यह भी उल्लेख किया कि यदि अनियमितताएं साबित होती हैं तो पूरी परीक्षा रद्द करनी होगी. एसटीएफ ने चार डॉक्टरों सहित कम से कम 12 लोगों को लखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र से तब गिरफ्तार किया था जब परीक्षा चल रही थी.

Advertisement

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले थे जिनके जरिये वे कथित तौर पर अभ्यर्थियों को एक कीमत के बदले प्रश्नपत्रों के जवाब मुहैया कराने का प्रयास कर रहे थे.

INPUT: भाषा

Advertisement
Advertisement